► लक्ष्य वचन
युद्ध क्षेत्र में उपयोगी उपकरणों का कुशल उत्पादन ।
► ध्येय वचन
सशस्त्र सेनाओं को रक्षा एवं युद्घ क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करना ।
अपनी उत्पादन सुविधाओं को लगातार आधुनिक बनाना ।
कर्मचारियों को प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करना ।
उपलब्धि, सहक्रिया तथा शोध एवं विकास द्वारा स्वयं को तकनीकी क्षेत्रों में सुसज्जित करना।
गुणता में सतत सुधार करना ।
सूचना प्राद्योगिकी का व्यापक उपयोग करते हुए परिचालन दक्षता एवं संचार में सुधार लाना ।
ग्राहक को अधिक से अधिक संतुष्ट करना ।
सैनिक, असैनिक एवं निर्यात बाजार में ग्राहक विकसित करना एवं विश्व बाजार में अपने को स्थापित करना ।