Logo
आयुध निर्माणी अम्बरनाथ
Ordnance Factory Ambarnath
India Logo

ओ.एफ.ए. की पर्यावरण नीति

हम मुख्यतः कॉपर बेस और एल्युमिनियम बेस मिश्र धातु का उत्पादन रक्षा उपयोग के लिए करते हैं ।

हम कटिबद्घ हैं:

► प्रदूषण एवं पर्यावरण से संबंधित वैधानिक और नियामक (रेग्युलेटरी ) प्रावधानों का पालन करेंगे ।

► सतत सुधार हेतु वर्ष में कम से कम एक बार उद्देश्य एवं लक्ष्य निश्चित एवं पुनरीक्षण करेंगे ।

► संसाधनों ( सामग्री, इन्धन और ऊर्जा ) का कम से कम अपव्यय करेंगे और प्रदूषण की रोकथाम करेंगे ।

► सभी कर्मचारियों ,उप- ठेकेद्वदारों में इस नीति का प्रसार करेंगे और सभी को यह उपलब्ध करायेंगे ।