भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय
आयुध निर्माणी अस्पताल, मेदक
एद्दुमैलारम (पी.ओ.)
संगारेड्डी जिला, तेलंगाना
व्यावसायिक एमबीबीएस को पारिश्रमिक तौर पर नियुक्त करना
आयुध निर्माणी अस्पताल, मेदक, एद्दुमैलारम में अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने हेतु तीन महीने के लिए दो चिकित्सीय व्यावसायिक को ठेके में पारिश्रमिक तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव है । अत: वाक इन इंटरव्यू द्वारा एक पैनल तैयार किया जाएगा जो छ: महीनों के लिए वैध होगा। सभी कार्य दिवसों पर प्रति माह `. 75,000/- या उसके भाग के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जाएगा । आवश्यकता होने पर कार्य की तात्कालिक आवश्यक्ताओं के कारण डॉक्टर को परिसर में ही रूकना पडेगा, तथा उनको उपयुक्त आवास की व्यवस्था की जाएगी । एमसीआई मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस डिग्री उपर्युक्त पद के लिए आवश्यक मूल शैक्षणिक योग्यता है तथा वह किसी भी राज्य व केन्द्रीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए । संविदा से संबंधित शर्तों के संबंधित विवरण आयुध निर्माणी अस्पताल, मेदक, एद्दुमैलारम (040-23283480) पर पूछताछ किया जा सकता है । इच्छुक अभ्यर्थि आवश्यक दस्तावेजों (एमबीबीएस डिग्री, पंजीकरण प्रमाणपत्र, चांस प्रमाणपत्र/अंक पत्र तथा दसवीं, बारहवीं प्रमाणपत्र आदि) के मूल पत्र तथा साक्ष्यांकित प्रतियों के साथ वाक इन इंटरव्यू में पधार सकते हैं । उपर्युक्त दस्तावेजों को आयुध निर्माणी अस्पताल, मेदक, एद्दुमैलारम में दिनांक 17/05/2021 को दोपहर 14:30 बजे से 17:30 बजे के बीच प्रस्तुत करें।
ह0/- (वरि.विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी) कृते महाप्रबन्धक
आ.नि.मे.अस्पताल, एद्दुमैलारम