Logo
ए वी एन एल शिक्षण संस्थान आवडी
AVNLIOLAV
India Logo
 |  Contribute your rendering of the National Anthem of India at : https://rashtragaan.in. For details kindly follow the link here  | 

प्रधान निदेशक के डेस्क से

वर्ष 2005 में आयुध निर्माणीी  बोर्ड, कोलकाता, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय, रक्षा उत्‍पादन विभाग ने आयुध निर्माणियॉं  शिक्षण संस्‍थान आवडी की स्‍थापना की ।  यह संस्‍थान 08 संस्‍थानाेें में से एक हैं । इसके पहले वर्ष  1996 में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान के नाम से जाना जाता है । जहॉं ग्रूप बी और सी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो दक्षिण समूह स्थित निर्माणियों और संबंद्ध स्‍थापनाओं में कार्यरत हैं ।  प्रशिक्षण में मुख्‍य रूप से पढ़ाने का विषय इस प्रकार है कि कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक इंजीनियरिंग और आर्मड वेहिकल । इस संस्‍थान में सीधी भर्ति चार्जमेन और क का प्र के परिचय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाता है । 

इस संस्‍थान में अनुभवी और योग्‍य फैकल्‍टी उपलब्‍ध हैं । आगे प्रतिभाशाली फैकल्‍टी को संबंद्ध आयुध निर्माणियों, औद्योगिक, सामान्‍य गुणता आश्‍वासन निदेशालय, सी वी आर डी ई, यूनिवरसिटी और कुछ विशेष संस्‍थान जैसे सिपेट और डिएमआरडीई   से बुलाया जाता है 

इस संस्‍थान में बाहर से आने वालों प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन के लिए अच्‍छी  व्‍यवस्‍था  की जाती है । 

8e72988a0ae52a2f113964edcbcf7c67.jpg महाप्रबंधक