Logo
आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं)
Directorate of Ordnance (Coordination and Services)
India Logo

CVO Profile

श्री पंकज गुप्ता ने रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) में 1 नवंबर 2023 से मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी.टेक और आई.आई.टी. रुड़की (तत्कालीन रुड़की विश्वविद्यालय) से कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर किया है। उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट में एम.बी.ए. भी किया है।
श्री गुप्ताव 1995 बैच के भारतीय दूरसंचार अधिकारी हैं और उन्होंने दूरसंचार प्रबंधन, प्रशासन, कार्मिक और सतर्कता के विभिन्न क्षेत्रों में बृहतअनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्य में ज्यादातर टेलिकॉम बिजनस एरिया हेड और डिस्ट्रिक्ट हेड की हैसियत से सेवा की है।
श्री पंकज गुप्ता ने दिल्ली सरकार के अधीन दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में सतर्कता निदेशक (डीओवी) के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है।
वे डीपीएसयू जैसे ए डब्लूी ई आई एल, आईओएल, जीआईएल और टीसीएलके भी मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं । .