Logo
आयुध वस्त्र निर्माणी
ORDNANCE CLOTHING FACTORY AVADI
India Logo
 |  Contribute your rendering of the National Anthem of India at : https://rashtragaan.in. For details kindly follow the link here  | 

संक्षिप्त विवरण

आयुध वस्त्र निर्माणी, आवडी एक सरकारी संगठन है। यह रक्षा मंत्रालय के अधीन है। यह आयुध उपस्कार निर्माणियां समूह के अंतर्गत है । इस समूह का मुख्याललय कानपुर (उ.प्र.) में है ।

इस निर्माणी की स्थारपना दिनांक 10.11.1961 को हुई । इसका क्षेत्रफल 70 हेक्टे यर है । इसमें निर्माणी का क्षेत्रफल 26 हेक्टे यर और इस्टे ट का क्षेत्रफल 44 हेक्टेायर है। चेन्नै शहर से इसकी दूरी लगभग 23 किलोमीटर है ।

महाप्रबंधक इसके विभागाध्यक्ष हैं।

आयुध वस्त्रक निर्माणी आवडी आईएस/आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित संगठन है। इसकी प्रयोगशाला ओ ई एफ समूह निर्माणियों में पहली एन ए बी एल प्रत्या यित प्रयोगशाला है ।

ओ सी एफ आवडी EMS OHSAs प्रमाणित है और पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (EMS 14001:2015) तथा कर्मचारियों के व्य वसाय-गत स्वाGस्य्EN एवं संरक्षा (आकूपेशनल हेल्था एंड सेफ्टी आफॅ एम्लाधनभ ई ) (OHSAS 18001:2007) से संबंधित समेकित प्रबंधन प्रणाली (INTEGRATED MANAGEMENT SYSTEM) निर्माणी में क्रिया‍न्वित है ।