हमारे बारे में
1969 में स्थापित वाहन निर्माणी जबलपुर सेना की यातायात संबंधी जरूरतों को पूरा करने हेतु एक प्रतिबद्ध उत्पादन इकाई है। यह आई.एस.ओ. 9001-2000 प्रमाणित निर्माणी है तथा इसकी प्रयोगशालाएं एन.ए.बी.एल. द्वारा प्रमाणित हैं।
यहां उपलब्ध उत्पादन सेवाओं में व्हीकल असेम्बली के अलावा ट्रांसमिसन कंपोनेंट्स फेब्रिकेटेड आइटम्स, चेसिस फ्रेम तथा बॉडी के त्रुटिरहित उत्पादन हेतु अत्याधुनिक सी.एन.सी. मशीनें तथा विशेष कार्य प्रयोजन मशीनें आदि शामिल हैं।
ट्रांसमिशन असेम्बली तथा गियर्स जैसे मेन गियर बॉक्सेस, आक्जिलरी गियर बॉक्सेस, फ्रंट एक्सल्स तथा रियर एक्सल्स आदि का निर्माण वाहन निर्माणी की अपनी विशिष्टता है।
वाहन निर्माणी जबलपुर प्रेस टूल्स के निर्माण तथा डिजाइन से लेकर के विभिन्न प्रकार के आकार व आकृति की वस्तुओं के निर्माण तथा उनकी वेल्डिंग से संबंधित फेब्रिकेशन कार्य करने में समर्थ है। यहां 1500 टन तक की क्षमता वाले विभिन्न प्रकार के प्रेस उपलब्ध हैं।
वाहन निर्माणी जबलपुर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए ऑनलाइन गेजिंग के साथ सांख्यिकीय गुणवत्ता नियंत्रण एवं सांख्यिकीय प्रक्रिया नियंत्रण तकनीक का उपयोग करती है। यहां के लैब विभिन्न प्रकार के अन्य जांच उपकरणों के अलावा आधुनिक एवं परिष्कृत गुणवत्ता नियंत्रक मशीनों जैसे लीड एवं प्रोफाइल टेस्टिंग मशीन तथा 3 - समन्वय मापी मशीन से सुसज्जित है। निर्माणी के पास आधुनिक औजार कक्ष एवं हीट ट्रीटमेंट शॉप उपलब्ध है। हमारे पास सील क्वेंच फर्नेस एवं
स्पेक्टोग्राफ भी उपलब्ध है।