एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आई एम एस) नीति
( संरक्षण , स्वास्थ्य , पर्यावरण एवं गुणवत्ता नीति )
हम अति विस्फोटक निर्माणी ,खड़की , पुणे, आयुध निर्माणी बोर्ड की एक इकाई, भारतीय आयुध निर्मनिया रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, रक्षा उपयोगो तथा चयनित विशेष प्रयोगो के लिए उच्च ऊर्जा सामग्रियों, गोला-बारूद तथा लिक्विड प्रोपेलेंटो का विनिर्माण करते हुए निम्नलिखित के लिए वचनबद्ध है –
1) दृढ़ स्थापित विनिर्माण प्रक्रिया से कार्य करते हुए अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों एवं सेवाओं की समय पर सुपुर्दगी करना|
2) पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रदूषण को रोकना, जोखिमो और संबंधित खतरों को हटाना या कम करना| सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पूर्ण कार्य स्थितिया प्रदान करके कार्य संबंधी चोट एवं अपने कर्मचारियों, आगंतुकों तथा ठेकेदारों के कामगार की अस्वस्थता कम करना और उन्हें रोकना|
3) सभी प्रयोज्य सांविधिक तथा अन्य कानूनी आवश्यकताओं का अनुपालन करना और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देना|
4) गुणता,पर्यावरणीय तथा व्यवसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा निष्पादन में बढ़ोतरी/ सुधार हेतु उद्देश्य तथा लक्ष्यों को स्थापित करना तथा पुनरीक्षण करने के लिए उचित ढांचा उपलब्ध कराना|
5) संबंधित व्यवसायिक क्रियाकलापों में कामगारों/ कामगारों के प्रतिनिधियों की भागीदारी एवं परामर्श सुनिश्चित करना|
6) अपने एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आई एम एस) में सतत सुधार करना|
सुरक्षा नीति
अति विस्फोटक निर्माणी , खड़की के अधिकारी, कर्मचारी तथा कामगार अपने सभी कर्मचारियों को कार्य हेतु “सुरक्षित एवं स्वास्थवर्धक” वातावरण प्रदान करने हेतु पूरी तरह से वचनबद्ध है | सुरक्षा को सर्वोत्तम महत्त्व दिया गया है और हमारा उद्देश्य है “प्रथम संरक्षा से कार्य, पर उत्पादन अनिवार्य” |
साइबर सुरक्षा नीति
अति विस्फोटक निर्माणी , खड़की रक्षा बलों के कार्यात्मक मापदंडों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को संभालता है और इस जानकारी को एक महत्वपूर्ण संपत्ति के रूप में मानता है। इस सूचना और संबंधित सूचना प्रणाली की गोपनीयता, अखंडता और उपलब्धता हर समय परिसंपत्ति मूल्य के साथ सुरक्षा नियंत्रण के माध्यम से बनाए रखी जाएगी ।
- महाप्रबंधक